Tipu Sultan Sword : नीलामी में मूल राशि में भी किसी ने नहीं खरीदी क्रूर टीपू सुलतान की तलवार !
लंदन (इंग्लैंड) – म्हैसुरू का क्रूरकर्मा राजा टिपू सुलतान की एक तलवार की नीलामी में अपेक्षित मूल्य नहीं मिल पाया । यहां ‘क्रिस्टी’ नामक प्रतिष्ठान ने इस तलवार की नीलामी आयोजित की थी । तलवार की मूल कीमत १५ लाख से २० लाख पाऊंड अर्थात १५ से २० करोड रुपये रखी गई थी ।
वर्ष १७९९ में टीपू सुलतान अंग्रेजों के हाथों मारा गया था । उस समय ब्रिटन के तत्कालीन गवर्नर जनरल चार्ल्स कॉर्नवॉलिस को टीपू के व्यक्तिगत शस्त्रागार से २ तलवारें भेंट दी थीं । इसी वर्ष हुई नीलामी में एक तलवार की बिक्री १४१ कराेड रुपयों में हुई थी । यह तलवार गत लगभग सवा तीन सौ वर्षों से कॉर्नवॉलिस के वंशजों के पास थी । उन्होंने हाल ही में उसकी नीलामी करने का निर्णय लिया ।