जम्मू में पाकिस्तान द्वारा शस्त्रसंधि का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी
एक सैनिक और ४ नागरिक घायल
जम्मू (जम्मू-कश्मीर) – पाकिस्तान ने पुन: एक बार शस्त्रसंधि समझौते का उल्लंघन कर भारतीय सीमा पर गोलीबारी और मोटर दागना चालू किया है । जम्मू के अरनिया और आर.एस. पुरा सेक्टर में २६ अक्टूबर की रात ८:०० बजे पाकिस्तान ने गोलीबारी कर मोर्टार दागे , जिसमें सीमा सुरक्षाबल का एक सैनिक और ४ नागरिक घायल हो गए । पाकिस्तान सेना की इस खुराफात पर भारत ने भी जोरदार प्रत्युत्तर दिया , जिसमें पाकिस्तान की बडी हानि होने की बात सामने आई है । पिछले १० दिनों में पाकिस्तान की ओर से शस्त्रसंधि का उल्लंघन करने की यह दूसरी घटना है । सीमा सुरक्षाबल के अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना की ५ चौकियों पर गोलीबारी की ।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Visuals from RS Pura sector where an explosion is heard after Pak Rangers started unprovoked firing on BSF posts in Arnia area in violation of the ceasefire. https://t.co/wgZISa5VJ9 pic.twitter.com/DUz9QJKU6i
— ANI (@ANI) October 26, 2023
संपादकीय भूमिकाभारत खुराफाती पाकिस्तान को सबक कब सिखाएगा ? |