Pakistan-China : पाकिस्तानी एवं चीनी नौ सेनाओं का शीघ्र ही हिन्द महासागर में युद्ध-अभ्यास होने की संभावना !
भारत हो गया सतर्क !
नई देहली – वर्तमान में वैश्विक अस्थिरता के समय चीन की पनडुब्बी एवं युद्धपोत पाकिस्तान के साथ संभाव्य युद्ध-अभ्यास करने के लिए हिन्द महासागर से उसकी दिशा में जा रहे हैं, ऐसी जानकारी भारतीय नौसेना को मिली है । नौसेना ‘पी-८ आई’ पहरा वायुयान एवं ‘एम.क्यू.-९ बी’ ड्रोन की सहायता से चीन की गतिविधियों की ओर बारिकी से ध्यान दे रही है । हिन्द महासागर क्षेत्र को भारत के दायित्व क्षेत्र के रूप में देखा जाता है ।
Indian Navy closely tracking Chinese submarines, warships moving for engagement with Pakistan Navy
Read @ANI Story | https://t.co/Q5u2iaUcVh#IndianNavy #China #Pakistan pic.twitter.com/VUuhvLuDnU
— ANI Digital (@ani_digital) October 26, 2023
हिन्द महासागर के सूत्रों के हवाले से ‘ए.एन.आइ.’ समाचार संस्था ने कहा है कि चीनी नौसेना तीन युद्धपोतों एवं एक टैंकर के साथ फारस के खाडी क्षेत्र में हैं । समुद्री अभ्यास के लिए पाकिस्तानी नौसेना का भी इसमें सहभागी होने की संभावना है । यह युद्ध-अभ्यास नवंबर माह के मध्य में अथवा अंत में किया जा सकता है । चीन एवं पाकिस्तान को यहां से अमेरिकी नौसेना की गतिविधियों की ओर ध्यान देना है । इजरायल एवं हमास के मध्य संघर्ष चल रहा है, तभी से अमेरिकी नौसेना इस क्षेत्र में नियुक्त की गई है ।
संपादकीय भूमिकारूस-यूक्रेन, इसरायल-हमास में हो रहे युद्ध के कारण विश्व अस्थिर हो गया है । ऐसे में चीन एवं पाकिस्तान का गठन विश्व को महायुद्ध की खाई में धकेलने के लिए प्रयास कर सकता है । इसलिए भारत को सतर्क रहने के साथ साथ युद्धसज्ज होना भी आवश्यक ! |