नागपुर में नशीले पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाएं ! – मुजीब पठान, प्रदेश कांग्रेस महासचिव
प्रदेश कांग्रेस महासचिव की मांग !
नागपुर – यहां के बुटीबोरी परिसर में नशीले पदार्थों की बडी मात्रा में बिक्री की जा रही है । युवक इसके चंगुल में फंस रहे हैं । इस कारण भावी पीढी नष्ट हो सकती है । यह ध्यान में लेकर इस पर अंकुश लगे और संबंधित विक्रेताओं पर कार्यवाही करें, ऐसी मांग प्रदेश कांग्रेस महासचिव मुजीब पठान ने की है । इस संबंध में उन्होंने पुलिस अधिकारी को निवेदन दिया ।
‘कुछ दिनों से विद्यालय और महाविद्यालय के विद्यार्थी एम.डी. पाउडर, गांजा, प्रतिबंधित तम्बाकू, विदेशी सिगरेट के व्यसनी होने की बात सामने आ रही है । कुछ स्थानों पर नशा करने वाले लोग अधिक संख्या में हैं । इस दृष्टि से वहां से निकलनेवाली महिलाओं अथवा लडकियों को खतरा है । प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले को पुलिस को नियंत्रण में करना चाहिए’, ऐसी मांग मुजीब पठान ने की है । (यह पुलिस को क्यों बताना पडता है ? पुलिस स्वयं ही तस्करी करनेवालों पर कार्यवाही क्यों नहीं करती ? – संपादक)
संपादकीय भूमिका‘इतने वर्ष भारत पर राज्य करने पर भी कांग्रेस ने भारत को नशीले पदार्थ के दलदल से क्यों नहीं उबारा ?’, पहले इसका उत्तर दें ! |