विजयादशमी के अवसर पर ‘इसरो’ के प्रमुख द्वारा तिरूवनंतपुरम के पूर्णमिकवु मंदिर में पूजा-अर्चना !

एस. सोमनाथ

तिरूवनंतपुरम (केरल) –  विजयादशमी के अवसर पर ‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्‍था’ के (‘इसरो’ के) प्रमुख एस. सोमनाथ ने केरल के तिरूवनंतपुरम के पूर्णमिकवु मंदिर में पूजा-अर्चना की । इस समय उन्‍होंने ब्रह्मांड के रहस्‍यों के संदर्भ में किए जा रहे आध्‍यात्‍मिक अनुसंधानों का भी उल्लेख किया । उन्‍होंने कहा, ‘‘एक अंतरिक्ष वैज्ञानिक के रूप में मैं अंतरिक्ष के रहस्‍य सामने लाने का प्रयास कर रहा हूं ।’’

ईश्‍वर से मेरा विशेष संबंध ! – एस. सोमनाथ

एस. सोमनाथ ने कहा, ‘‘ईश्‍वर से मेरा विशेष संबंध होने के कारण प्रतिदिन मुझे मंदिर में जाने की प्रेरणा मिलती है ।’’ वे मंदिर के ‘विद्यारंभम’ नामक विशेष कार्यक्रम में सहभागी हुए थे । इस कार्यक्रम में छोटे बच्‍चों को अक्षरों का ज्ञान देकर उनकी शिक्षा आरंभ की जाती है । सोमनाथ ने आगे कहा, ‘गगनयान’ अभियान के लिए अंतरिक्षवीरों का चयन किया गया है एवं उनके प्रशिक्षण की प्रक्रिया भी पूर्ण हुई है । इस अभियान के लिए मानवों को भेजने से पूर्व मानव की भांति दिखनेवाले ‘रोबोट’ को अर्थात ‘ह्युमनॉइड्‍स’ को भेजा जाएगा ।

 (सौजन्य : ANI News)

संपादकीय भूमिका 

‘इसरो’ के प्रमुख का बुद्धिवादी, आधुनिकतावादी आदि को एक बार पुन: करारा तमाचा !