इसरायल और हमास के युद्ध में नागरिकों की मृत्यु होना चिंता की बात है !
संयुक्त राष्ट्र में भारत के विधान !
न्यूयॉर्क (अमेरिका) – इसरायल और हमास में हो रहे युद्ध में नागरिकों की मृत्यु होना, चिंताजनक है । सभी पक्षों द्वारा नागरिक और विशेषरूप से महिला और बच्चों की सुरक्षा होनी चाहिए । मानवतावादी समस्याओं की ओर ध्यान देना चाहिए, ऐसा आवाहन भारत के संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में किया । भारत ने गाजा पट्टी के नागरिकों के लिए ३८ टन जीवनोपयोगी सामग्री भेजे जाने की जानकारी भी भारत ने इस परिषद में दी ।
Watch Ambassador R. Ravindra, DPR and C’dA deliver India’s statement at the #UNSC Open-debate on the “situation in the Middle East, including the Palestinian question”. pic.twitter.com/ifXE5NPAmp
— India at UN, NY (@IndiaUNNewYork) October 25, 2023
संयुक्त राष्ट्र संघ के भारत के प्रतिनिधि आर्. रवींद्र ने कहा कि इसरायल और फिलिस्तीन (पैलेस्टाईन) में द्विपक्षीय संबंध सुधारने के लिए भारत का समर्थन है । ये दोनों देशों की परिस्थिति सामान्य हाे, इसलिए आंतरराष्ट्रीय प्रयत्नों का समर्थन होते हुए भी दोनों देशों की समस्याओं के निराकरण हेतु भारत वचनबद्ध है ।