क्रिकेट खिलाडी रिंकू सिंह ने बनाया कुलदेवी का मंदिर !
अलीगढ (उत्तर प्रदेश) – क्रिकेट खिलाडी रिंकू सिंह ने जिले के कमालपुर गांव में कुलदेवी मंदिर का निर्माण किया है । सिंह के परिवार की कुलदेवता श्री चौदेरेदेवी है । इंडियन क्रिकेट लीग अर्थात ‘आई.पी.एल.’ और भारतीय क्रिकेट संघ में खेलते समय अच्छा खेल सकें, इसके लिए उन्होंने कुलदेवी से आशीर्वाद मांगा था । उनकी इच्छा पूर्ण होने के उपरांत उन्होंने श्री चौदेरेदेवी के मंदिर का निर्माण किया ।
रिंकू सिंह ने ‘आई.पी.एल. २०२३’ में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते समय अच्छा खेल खेला था । गुजरात टाइटंस के विरोध में उन्होंने अंतिम ओवर में पांच छक्के लगाए थे । इस मैच में उन्होंने २१ गेंद पर ४८ रन बनाए थे । ‘आई.पी.एल.’ में अच्छे खेल के कारण रिंकू सिंह को चीन में हुए एशियाई प्रतियोगिता में ऋतुराज गायकवाड के नेतृत्व वाली क्रिकेट टीम में जगह मिली थी । इस प्रतियोगिता में भी उन्होंने अच्छा खेल दिखाया था और भारतीय टीम को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ था ।