भाजपा ने विधायक टी. राजा सिंह का निलंबन वापस लिया !
पुन: एक बार भाजपा के टिकट से लडवाएंगे !
भाग्यनगर (तेलंगाना) – गोशामहल चुनावक्षेत्र से हिंदुत्वनिष्ठ विधायक टी. राजा सिंह का निलंबन भाजपा ने वापस लेकर विधानसभा चुनाव में पुनः एक बार टिकट दिया है । संपूर्ण राज्य में टी. राजा सिंह , यही भाजपा के एकमेव विधायक थे । मोहम्मद पैगंबर के विषय में टी. राजा सिंह द्वारा कथित आपत्तिजनक विधान किए जाने का कहते हुए भाजपा ने उन्हें पार्टी से निलंबित किया था ।
संगठन सर्वोपरी !!
मेरा निलंबन रद्द करने पर सबसे पहले, माननीय प्रधान मंत्री श्री @narendramodi जी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष @JPNadda जी, गृह मंत्री @AmitShah जी, संगठन सचिव श्री @blsanthosh जी, तेलंगाना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री @kishanreddybjp जी, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय… pic.twitter.com/AyZTjKaB93
— Raja Singh (@TigerRajaSingh) October 22, 2023