इजराइल जबतक गाजा पर कर रहा आक्रमण नहीं रोकता, तबतक गणवेश का नया ठेका नहीं लेंगे ! – केरल के निजी प्रतिष्ठान का निर्णय
इजराइल के पुलिसकर्मियों को गणवेश की आपूर्ति करनेवाले केरल के निजी प्रतिष्ठान का निर्णय
थिरूवनंतपूरम् (केरल) – केरल के कन्नूर का निजी प्रतिष्ठान मरयम एपेरल प्रायवेट लिमिटेड विगत ८ वर्षाें से इजराइल के पुलिसकर्मियों का गणवेश सिलाई का ठेका ले रहा है । अब इस प्रतिष्ठान ने कहा है कि इसके आगे हम इजराइल के पुलिसकर्मियों के गणवेश की सिलाई का ठेका नहीं लेंगे । इजराइल जबतक गाजा पर कर रहा आक्रमण नहीं रोकता, तबतक हम नया ठेका नहीं लेंगे । गाजा के चिकित्सालय पर हुए आक्रमण के कारण इस प्रतिष्ठा ने यह निर्णय लिया है ।
इस प्रतिष्ठान के प्रमुख थॉमस ओलिकल ने कहा कि हमास के द्वारा की जा रही निर्दाेष लोगों की हत्याओं का समर्थन नहीं किया जा सकता; किंतु उसी प्रकार से इजराइल की ओर से गाजा पर हो रही कार्यवाही भी समर्थनीय नहीं है । वहां की बिजली, पानी एवं अन्न की आपूर्ति को रोकना तथा चिकित्सालय पर बमबारी कर लोगों को मार देना समर्थनीय नहीं है । हमें ऐसा लगता है कि यह युद्ध रुककर शांति स्थापित हो । (‘यह युद्ध किसने आरंभ किया तथा क्यों किया ?’, इस पर भी विचार करने की आवश्यकता है ! ताली कभी एक हाथ से नहीं बजती, इसे ध्यान में लेना होगा ! – संपादक)
संपादकीय भूमिकाविश्व में ऐसे अन्य अनेक प्रतिष्ठान होंगे, जो इजराइल के पुलिसकर्मियों का गणवेश सिलाने का ठेका लेंगे ! |