Israel-Palestine Conflict : इसरायल ने हमास के सैकडों स्थानों पर आक्रमण कर शस्त्रास्त्रों के गोदाम किए उद्ध्वस्त !

इसरायल ने बहरीन, जॉर्डन एवं मोरक्को जैसे इस्लामी देशों में बंद किए दूतावास !

तेल अविव (इसरायल) – इसरायल एवं हमास के संघर्ष को अब २ सप्ताह पूर्ण हो गए हैं । अब तक दोनों ओर से कुल ५ सहस्र से भी अधिक लोग मारे गए हैं । इसरायली वायु सेना ने हमास के सैकडों स्थानों पर आक्रमण कर उनके अनेक शस्त्रास्त्र नष्ट किए हैं । इसरायल के लढाऊ विमानों द्वारा हमास के सुरुंग, युद्ध सामग्री रखनेवाले गोदाम और उनके संचालन के विविध मुख्यालयों पर भी आक्रमण कर उन्हें नष्ट किया है । आतंकवादियों को प्रोत्साहित करनेवाले जबलिया में एक मस्जिद भी नष्ट कर दी है । इसरायल के हवाई आक्रमण में गाजा की ‘सेंट पोर्फिरियस ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च’की भी हानि हुई है ।

१. गाजा में अस्पताल पर हुए आक्रमण के संदर्भ में इसरायली मंत्री ए.वी. डाइचर बोले कि हमास ने पशुओं की पद्धति से लोगोंपर आक्रमण किया है । हम इन मानवी पशुओं पर लक्ष्य साध रहे हैं । कोई भी भाग नहीं पाएगा !

२. हमास के साथ हो रहे युद्ध की भयावहता को देखते हुए इसरायल ने उनके अनेक दूतावास बंद कर दिए हैं । इनमें इस्लामी देश बहरीन, जॉर्डन और मोरक्को का भी समावेश है । इसके साथ ही इसरायल ने लेबनॉन सीमा के परिसर में उनके नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है । २३ सहस्र लोकसंख्यावाले किर्यत शमोना भाग को पूर्णरूप से खाली कर दिया गया है ।

ब्रिटन के प्रधानमंत्री का दौरा !

ब्रिटन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इसरायल का दौरा करने के उपरांत वे अब मध्यपूर्व के देशों के २ दिनों के दौरे पर हैं । २० अगस्त को वे इजिप्त पहुंचे । इजिप्त के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी की उन्होंने भेट ली । इससे पूर्व उन्होंने सौदी अरेबिया के राजकुमार मुहम्मद बिन सलमान से मिले । सलमान की भेट के उपरांत सुनक ने ट्वीट करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में युद्ध और न बढे, गाजा को महत्त्वपूर्ण मानवीय सहायता प्रदान की जाए, इसके साथ ही क्षेत्र में स्थैर्य लाने का समर्थन करना, इसलिए मैं मध्यपूर्व देशों का दौरा कर रहा हूं ।

दूसरी ओर रूस ने गाजा में २७ टन जीवनोपयोगी सहायता भेजी है । इसमें आटा, चावल, चीनी आदि खाद्यपदार्थाें का भी समावेश है ।