कनाडा ने भारत के आदेशों के उपरांत उनके ४१ अधिकारियों को वापस बुलाया !

कनाडा का दावा, हम प्रत्युत्तर के रूप में कार्यवाही नहीं करेंगे !

कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली

ओटावा (कनाडा) – भारत स्थित कनाडा के दूतावास से ६२ में से ४१ अधिकारियों को वापस बुलाने के लिए भारत ने कनाडा को कुछ सप्ताह पहले कहा था । तद्नुसार कनाडा ने अधिकारिक तौर पर इन अधिकारियों को वापस बुलाया है । इन अधिकारियों को देश छोडने के लिए भारत ने १० अक्टूबर तक की समय सीमा दी थी; परंतु कनाडा और भारत में चर्चा हो रही थी । इससे कुछ मार्ग निकल आएगा, ऐसी अपेक्षा थी; परंतु यह प्रयत्न असफल रहा । खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर करने के उपरांत दोनों देशों में तनाव बढ गया । इस बात को लेकर भारत ने यह मांग की थी । कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने अधिकारियों को वापस बुलाने की जानकारी दी । उन्होंने यह भी कहा कि कनाडा प्रत्युत्तर के रूप में कोई कार्यवाही नहीं करेगा ।

कनाडा के एक भूतपूर्व अधिकारी ने कहा कि भारत द्वारा कनाडा के अधिकारियों को देश छोडने के लिए कहना, कोई सामान्य घटना नहीं है । ऐसी घटनाएं पिछले ४०-५० वर्षाें में घटी नहीं थी ।

संपादकीय भूमिका 

कनाडा किन सूत्रों के आधार पर प्रत्युत्तर के रूप में भारत पर कार्यवाही करेगा ? गलती कनाडा ने की है, इसलिए कनाडा अब उनके देश में निवास करने वाले खलिस्तानी आतंकवादियों को भारत के पास प्रत्यार्पित करें !