पेशावर में पाकिस्तानी दर्शकों ने मेरे ऊपर कील फेंकी थी ! – इरफान पठान, पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाडी 

पूना (महाराष्ट्र) – भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाडी इरफान पठान ने पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों के विषय में बडा खुलासा किया है । उन्होने बताया कि, ‘पाकिस्तान के पेशेवर में खेलते समय पाकिस्तानी दर्शकों ने मेरे ऊपर कील फेंकी थी जो मेरे आंख के नीचे लगी थी ।’ १९ अक्टूबर, २०२३ के दिन पूना में हुए भारत-बांग्लादेश मैच में समालोचन करते समय पठान ने यह खुलासा किया । इस समय पठान ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारतीय दर्शकों की शिकायत करने से पूर्व स्वयं के बर्ताव की ओर ध्यान दें । (पाकिस्तान का यह बर्ताव ‘हम केवल अन्यों की गलतियां ही देखते हैं ,अपने गिरेबान में झांककर नहीं देखते ।’ इस मुहावरे को सिद्ध करता है ! – संपादक)

भारत ने एकदिवसीय विश्वकप प्रतियोगिता का आयोजन किया है । इसके अंतर्गत १४ अक्टूबर के दिन कर्णावती के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच खेला गया । इस समय भारत द्वारा पाकिस्तान की बुरी हार के उपरांत पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड के पास शिकायत प्रविष्ट की थी । जिसमें पाकिस्तान के खिलाडियों के पवेलियन वापस आते समय कुछ दर्शकों द्वारा ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने का आरोप लगाया था । ‘ये नारे खिलाडियों की भावनाएं दुखाने वाले थे’, ऐसा उसमें कहा गया था ।

संपादकीय भूमिका

भारतीय दर्शकों को गलत बताने वाले पाकिस्तान और भारत में रहने वाले पाकिस्तान प्रेमियों को इस विषय में बोलना चाहिए !