पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में भारत के २ सैनिक घायल
वर्ष २०२१ के संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – भारत तथा पाकिस्तान की सीमा पर, पाकिस्तान की सेना द्वारा की गई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा दल के २ सैनिक घायल हो गए । उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है । दोनों देशों में वर्ष २०२१ में हुए संघर्ष विराम समझौते के उपरांत उसके उल्लंघन की यह पहली घटना है ।
#WATCH | Two injured BSF personnel were brought to a hospital in Jammu
Two BSF personnel received bullet injuries after Pak Rangers resorted to unprovoked firing towards BSF troops https://t.co/NiqoVfVOHH pic.twitter.com/fpJefc9456
— ANI (@ANI) October 18, 2023
सेना के अधिकारियों ने बताया कि सीमा सुरक्षा दल के सैनिक बिजली के खंबे पर चढकर लाईट लगा रहे थे । तभी पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी की ।
संपादकीय भूमिकापाकिस्तान ने इसके पूर्व भी इस प्रकार के समझौते का सदा ही उल्लंघन किया है । पाकिस्तान पर भारत कभी भी विश्वास नहीं कर सकता । इसलिए भारत को भी इस समझौते का पालन करने की आवश्यकता नहीं ! |