गाजा से पलायन किए हुए लोगों को शरण देने का स्कॉटलैंड के मुसलमान राष्ट्रप्रमुख का आवाहन !
एडिनबर्ग (स्कॉटलैंड) – स्कॉटलैंड के पाकिस्तानी वंश के मुसलमान राष्ट्रप्रमुख हमजा यूसुफ ने कहा कि, (इजरायल द्वारा किया जा रहा) आक्रमण इस प्रकार चालू रहने नहीं दिया जा सकता । उन्होंने आगे कहा कि यदि ब्रिटेन सरकार इजरायल-गाजा युद्ध के कारण पलायन करनेवालों की सहायता करने की योजना बना रही हो, तो हम गाजा के शरणार्थियों का स्वागत करेंगे । हम गाजा के घायल नागरिकों पर स्कॉटिश चिकित्सालय में उपचार करेंगे । उनकी इस प्रतिक्रिया के संबंध में स्कॉटलैंड के नागरिकों ने यूसुफ की भूमिका के प्रति नाराजगी व्यक्त की है ।
Scotland’s First Minister Humza Yousaf calls for a worldwide refugee scheme for the displaced people of #Gaza
👉 Be it 2014-15 destruction of #Syria by the Islamic State or the ongoing Gaza-Israel conflict. No Muslim Nation entertains refugees from these war stricken countries,… pic.twitter.com/HjOjyLgBza
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) October 18, 2023
यूसुफ ने आगे कहा मेरे परिजन गाजा शहर में डॉक्टर हैं । वे मुझे वहां की परिस्थिति की जानकारी दे रहे हैं । वहां की भयावह स्थिति तथा नरसंहार देख रहे हैं ।
गाजा से पलायन किए हुए १० लाख लोगों की सहायता करने के लिए संसार को एक वैश्विक शरणार्थी कार्यक्रम प्रारंभ करना चाहिए । हमास के कृत्यों की निंदा करनी चाहिए तथा बंधक बनाए हुए इजरायली नागरिकों को भी मुक्त करना चाहिए ।
संपादकीय भूमिकावर्ष २०१४-१५ की अवधि में सीरिया में इस्लामिक स्टेट ने किया हुआ आक्रमण हो अथवा अब इजरायल-फिलीस्तीन का युद्ध हो । कोई भी इस्लामी देश शरणार्थी मुसलमानों का स्वागत करने हेतु उत्सुक नहीं होता । ईसाई राष्ट्र के मुसलमान राज्यकर्ता ऐसा आवाहन प्राथमिकता से करते हैं । यह भेद ध्यान में रखें ! |