गाजा पट्टी पर आक्रमण रोके जाने की मांग करने वाले रूस का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र ने नकार दिया !
वाॅशिंगटन (अमेरिका) – संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रशिया का गाजा पट्टी पर युद्ध रोकने संबंधित प्रस्ताव नकारा गया । इस प्रस्ताव में गाजा पट्टी के सामान्य लोगों के विरोध में हो रही हिंसा रोकने की मांग की गई थी । इस प्रस्ताव में हमास द्वारा इजराइल के नागरिकों पर किए अत्याचारों का उल्लेख न होने से यह प्रस्ताव नकार दिया गया । १५ सदस्यों की सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव पारित होने के लिए ९ मतों की आवश्यकता होती है । इस प्रस्ताव के समर्थन में केवल ४ मत पडे तथा ४ मत विरोध में पडे । अन्य देश तटस्थ रहे । चीन, संयुक्त अरब अमीरात, मोजांबिक और गैबोन इन देशों ने समर्थन में तथा अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जापान ने विरोध में मतदान किया ।