कश्मीर की आतंकवादी घटनाएं ५९ प्रतिशत से अल्प, तो विदेशी पर्यटकों की संख्या में ८ गुना वृद्धि !
श्रीनगर (जम्मु-कश्मीर) – पिछले ५ वर्षाें में कश्मीर की जिहादी आतंकवादी घटनाएं ५९ प्रतिशत अल्प हुई हैं । स्थानीय युवा आतंकवादी संगठनों से दूर रहते हैं, इसलिए नए आतंकवादी निर्माण नहीं हो रहे है । परिणामस्वरूप कश्मीर में पर्यटकों की संख्या बढने लगी है । पिछले वर्ष कश्मीर में ४ सहस्र १०० विदेशी पर्यटक आए । इस वर्ष सितंबर तक ३२ सहस्र विदेशी पर्यटक कश्मीर में आए । इससे स्पष्ट होता है कि पिछले वर्ष की तुलना में ८ गुना अधिक विदेशी पर्यटक कश्मीर में आए । अमेरिका, कनाडा और कुछ यूरोपीय देशों से ये पर्यटक कश्मीर में आए हैं । अनेक देशों द्वारा उनके नागरिकों को कश्मीर की यात्रा पर न जाने के लिए सतर्क करने पर भी वहां के पर्यटक कश्मीर में आ रहे हैं । यह विशेष है । इस वर्ष अब तक डेढ करोड देशांतर्गत पर्यटक कश्मीर की यात्रा पर आए हैं । पिछले वर्ष १ करोड ८८ लाख देशी पर्यटक कश्मीर की यात्रा पर आए थे । कश्मीर मे धारा ३७० हटाने के पश्चात पिछले ४ वर्षाें में कश्मीर में आतंकवादी आक्रमणों में होनेवाली मृत्युओं की घटनाएं भी ७७ प्रतिशत से अल्प हुई हैं ।
संपादकीय भूमिकाऐसा है, तब भी कश्मीर में जिहादी मानसिकता अभी तक समाप्त नहीं हुई है । इसलिए पलायन के लिए बाध्य किए गए हिन्दू अभी तक वहां लौट नहीं सकते, यह वास्तविकता है । जब वहां हिन्दू पूर्व की भांति रह सकेंगे, तभी कहना उचित होगा कि कश्मीर में परिवर्तन हुआ है ! |