Navaratri : हिन्दुओं का प्रमुख पर्व नवरात्रोत्सव
अश्विन मास में मनाए जानेवाले नवरात्रोत्सव हेतु हिन्दुओं में विशेष उत्साह रहता है । भक्तिभाव से मनाया जाने वाला नवरात्रि का उत्सव हिन्दुओं का प्रमुख पर्व है । इन्हें शारदीय नवरात्रि भी कहते हैं । नवरात्रि के नौ रात्रियों में देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है । यह पर्व अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक मनाया जाता है । नौ रात्रि के पहले तीन दिन महाकाली, दूसरे तीन दिनों में महासरस्वती तथा अंतिम के तीन दिनों में महालक्ष्मी के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है ।
इनके नाम क्रमश: इस प्रकार हैं :
१. शैलपुत्री, २. ब्रह्मचारिणी, ३. चंद्रघंटा, ४. कूष्माण्डा, ५. स्कन्दमाता, ६. कात्यायनी, ७. कालरात्रि, ८. महागौरी, ९. सिद्धिदात्री