इजरायल का आदेश अस्वीकार करते हुए तुर्किये का आक्रोश !
इजरायल द्वारा २४ घंटों में गाजा पट्टी खाली करने का आदेश
तेल अवीव (इजरायल) – फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने १५ अक्टूबर को दावा किया कि इजरायल के हवाई आक्रमण में गाजा पट्टी के ७० नागरिक मारे गए, तो लगभग २०० नागरिक घायल हुए । फिलिस्तीन का कहना है कि इजरायल के इशारों पर सभी उत्तर गाजा छोडकर जा रहे थे । फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक क्षेत्र में इजरायली सेना की कार्यवाही में ११ लोगों के मृत होने की जानकारी मिली है । तुर्किये सरकार ने कहा है कि, ‘२४ घंटों में गाजा खाली करना संभव नहीं है । इसलिए इजरायल का यह आदेश स्वीकार करना संभव नहीं है । संसार के सभी देशों को इसपर आपत्ति उठानी चाहिए । उत्तर गाजा से नागरिकों को बाहर निकालने के लिए पर्याप्त समय देना चाहिए ।’
Israel’s 24 hours ultimatum to have Gaza evacuated is unacceptable!, says Türkiye 🇹🇷
👉 Let’s not forget Türkiye remained mouth shut at the brutal killings of innocent Israelis 🇮🇱 by Hamas terrorists!
👉 What else to expect from Türkiye who has always supported Pak sponsored… pic.twitter.com/pgpTXGmr56
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) October 14, 2023
दूसरी ओर ‘इजरायली सेना ने गाजा पर की कार्यवाही के समय फास्फोरस बम का उपयोग किया’, ऐसा दावा करनेवाले समाचारों का खंडन किया । इजरायली सेना ने कहा कि इस समाचार का कोई प्रमाण नहीं है । इसके माध्यम से इजरायल के विरूद्ध प्रचार किया जा रहा है । इन सभी गतिवधियों के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन १३ अक्टूबर को कतर पहुंचे । उन्होंने कहा, ‘‘कतर ने हमास पर दबाव लाकर बंधकों को मुक्त करना चाहिए । गाजा पट्टी की सेना कार्यवाही में सामान्य लोगों की हानि न हो, इसलिए इजरायल सरकार प्रयत्नरत है ।’’
संपादकीय भूमिका
|