इजराइल में स्थापित की गई ‘एकता सरकार’ !

तेल अविव (इज़राइल) – इज़राइल सरकार ने हमास के विरुद्ध चल रहे युद्ध पर ध्यान रखने के लिए ‘एकता सरकार’ (यूनिटी गवर्नमेंट) और ‘युद्ध मंत्रिमंडल’ की स्थापना की है । इस नई सरकार में विरोधी पार्टियों को भी शामिल किया गया है । वर्ष १९७३ के उपरांत पहली बार ही ऐसा हुआ है । ‘एकता सरकार’ अर्थात सभी पार्टियों के समावेश वाली सरकार । यह युद्ध के समय स्थापित की जाती है । इसमें प्रधानमंत्री, विरोधी पार्टी के नेता और रक्षामंत्री का समावेश होता है ।

(सौजन्य : WION) 

भारत इजराइल में रह रहे सभी १८ सहस्र भारतीयों को स्वदेश लाएगी !

इजराइल में फंसे १८ सहस्र भारतीयों को भारत लाने के लिए भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन अजय’ मुहिम चलाने की घोषणा की है । इसके लिए पहला विमान १२ अक्टूबर को वहां गया । भारतीय नौसेना भी सहायता के लिए तैयार रहेगी । इस संबंध में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि भारत सरकार ‘ऑपरेशन अजय’ के अंतर्गत भारतीयों को वापस लाएगी । जिनको वापस आना है, वे आ सकते हैं ।

इजराइल में भारतीय राजदूत ने कहा कि पहले विमान से भारत वापस आने के लिए पंजीकरण किए हुए यात्रियों की जानकारी ई-मेल पर भेजी गई है । पंजीकरण किए अन्य यात्रियों की जानकारी अगली विमान सेवा के समय भेजी जाएगी ।