गाजा कोई बगीचा नहीं है; इसलिए यहां घुसना महंगा पडेगा ! – हमास की इस्राईल को धमकी
इस्राईल गाजा पट्टी में सेना घुसाने की तैयारी में !
तेल अवीव (इस्राईल) – हमास ने इस्राईल को धमकी देते हुए कहा है कि इस्राईल गाजा में घुसने का प्रयास न करे । हम इस्राईल की सेना से डरते नहीं है । गाजा कोई बगीचा नहीं है, यहां घुसना महंगा पडेगा । इस्रालय द्वारा गाजा पट्टी में सेना घुसाने की घोषणा करने के उपरांत यह धमकी दी गई है । इस्राईल एवं हमास के मध्य के युद्ध में अभीतक ४ सहस्र लोगों की मृत्यु हुई है । इस्राईल की ओर से चल रहे भीषण आक्रमण में गाजापट्टी में बडे स्तर पर विनाश हो रहा है ।
(सौजन्य : Zee News)
हमने इस्राईल की ‘सुपर पॉवर’ (महान शक्ति) की प्रतिमा नष्ट की !
हमास ने कहा है कि हमने इस्राईल में १ सहस्र २०० योद्धा भेजे थे । हमारा संगठन बलशाली है । हम इस्राईल के सैनिकों से नहीं डरते । गाजा में इस्राईल के सैनिकों का सामना करने के लिए हम तैयार हैं । इस्राईल की ओर से बमबारी जारी है, तब भी हम नहीं डरते । हम दृढनिश्चयी लोग हैं । यह हमारा दृढसंकल्प है । हमारे पास बहुत योद्धा हैं, साथ ही हमें अनेक लोगों का समर्थन प्राप्त है । हम किसी बात की चिंता नहीं करते । जॉर्डन एवं लेबनॉन के नागरिक हमारे साथ हैं । हमारे आक्रमण के कारण इस्राईल की प्रतिमा मलिन हुई है । हमने इस्राईल की सुरक्षा भेदने में सफलता प्राप्त की है । हमने इस्राईल की ‘सुपर पॉवर’ (महान शक्ति) की प्रतिमा नष्ट की है । हमने इस्राइल के गुप्तचर संगठन को असफल सिद्ध किया है ।