अफगानिस्तान में ४ दिनों में चौथा भूकंप
अभी तक २ सहस्र ५०० से अधिक लोगों की मृत्यु
काबुल (अफगानिस्तान) – अफगानिस्तान में पिछले ४ दिनों में ४ बार भूकंप के झटके लगे हैं । ११ अक्टूबर के दिन पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान में ६.३ रिक्टर स्केल तीव्रता का भूकंप आया । भूमि के नीचे १० किलोमीटर गहराई में इस भूकंप का केंद्र था । ७ अक्टूबर को पहला भूकंप आया था । अभी तक आए भूकंप में २ सहस्र ५०० से अधिक लोगों की मृत्यु होने के कारण अनेक गांव उजड गए हैं ।
(सौजन्य : The Times and The Sunday Times)