भाग्यनगर (तेलंगाना) में क्रिकेट मैच के समय दर्शकों द्वारा पाकिस्तान की विजय के लिए नारेबाजी !
भाग्यनगर (तेलंगाना) – यहां के राजीव गांधी आंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में १० अक्टूबर को विश्वचषक क्रिकेट स्पर्धा में पाकिस्तान विरुद्ध श्रीलंका का मैच खेला गया । तब दर्शकों में उपस्थित सहस्रों लोगों ने पाकिस्तान की जीत के लिए नारे लगाए । इसका वीडियो भी सामाजिक माध्यमों से प्रसारित हुआ है । इस पर प्रश्न उपस्थित किया जा रहा है ।
(सौजन्य : TV ONE CRICKET)
दर्शकों द्वारा पाकिस्तान की जीत के लिए नारेबाजी पर पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाडी रिजवान बोले, ‘ऐसा लग रहा था कि मैं रावलपिंडी (पाकिस्तान) में खेल रहा हूं । दर्शकों ने जो हमें प्रेम दिया, वह अद्भुत था । यह मैच हमें घर के समान लगा ।’ यह मैच देखने के लिए भाग्यनगर ही नहीं, अपितु मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से भी लोग आए थे ।
संपादकीय भूमिकाभाग्यनगर शहर मुसलमानबहुल है और आज भी यहां रजाकारों के वंशजों का अस्तित्व है । इसलिए वहां पाकिस्तान का समर्थन किया जा रहा हो, तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए ! ऐसी स्थिति भारत के अनेक स्थानों पर अनुभव करने मिलती है ! इस विषय में निधर्मीवादी एवं आधुनिकतावादी कभी भी मुंह नहीं खोलते, यह ध्यान रहे ! |