Israel Palestine Conflict : इजराइल की सेना ने २०० स्थानों पर आक्रमण कर गाजा सीमा (Gaza Strip) पर नियंत्रण स्थापित किया !
अभीतक कुल १ सहस्र ५८७ लोगों की मृत्यु !
तेल अविव – इजराइल एवं हमास के मध्य युध्द भडकने के उपरांत केवल चौथे दिन ही इजराइली सेना ने गाजा सीमा पर अपना नियंत्रण स्थापित किया है । ‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ समाचारपत्र ने यह जानकारी दी है । सेना ने बताया कि ९ अक्टूबर की रात को गाजा पट्टी पर स्थित २०० स्थानों को लक्ष्य बनाया गया है ।
(सौजन्य : NDTV India)
१. ९ अक्टूबर को इजराइली सरकार ने अपनी सेना को संपूर्ण गाजा पट्टी को ही अपने नियंत्रण में लेने का आदेश दिया । इजराइल ने गाजा सीमा पर १ लाख सैनिकों की तैनाती की है, साथ ही और ३ लाख सैनिकों को तैयार रहने के लिए कहा है ।
२. इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलंट ने अधिकारियों को गाजा पट्टी को की जानेवाली अन्न, पानी, बिजली एवं इंधन की आपूर्ति रोकने के आदेश दिए हैं ।
३. हमास ने १३० इजराइली लोगों का अपहरण किए जाने का दावा किया है । उन्हें गाजा पट्टी में स्थित सुरंगों में रखा गया है । हमास इन बंधकों का मानवीय ढाल के रूप में उपयोग करेगा, जिससे इजराइल ने आक्रमण किया, तो उसमें उसी के लोग मारे जाएंगे । इजराइल के सुरक्षा बल ने बताया कि बंधकों में महिलाओं, बच्चों एवं परिवारों का समावेश है ।
४. इसके साथ ही लेबनॉन के चरमपंथी संगठन ‘हिजबुल्ला’ने अमेरिका को यह धमकी देते हुए कहा है कि अमेरिका यदि इस युद्ध में सीधा हस्तक्षेप करता है, तो वे मध्य-पूर्व में स्थित अमेरिकी सैन्यशिविरों पर आक्रमकण करेंगे । पैलेस्टाईन कोई युक्रेन नहीं है ।
५. ‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ द्वारा दिए गए समाचार के अनुसार इजराइल के ७-८ स्थानों पर युद्ध लडा जा रहा है । जहां-जहां हमास के आतंकियों को खदेडा जा रहा है, वहां-वहां इजराइली लोगों के शव मिल रहे हैं ।
६. अबतक इस युद्ध में लगभग १२३ इजराइली सैनिकों की, जबकि कुल मिलाकर १ सहस्र ५८७ लोगों की मृत्यु हुई है । इजराइल में ९०० लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि २ सहस्र ३०० लोग घायल हुए हैं । तो दूसरी ओर गाजा पट्टी में ६८७ पैलेस्टिनी मारे गए हैं, जबकि ३ सहस्र ७२६ लोग घायल हुए हैं ।
७. युद्ध में ११ अमेरिकी नागरिक, जबकि १० ब्रिटिश नागरिक मारे गए हैं । इससे पूर्व फ्रांस, जर्मनी, अर्जेंटिना एवं युक्रेन ने भी हमास के आक्रमणों में उनके नागरिकों की मृत्यु होने की जानकारी दी थी ।
८. अमेरिका में ९ अक्टूबर की रात में इजराइल के समर्थन में व्हाईट हाऊस इजराइली ध्वज में स्थित नीले-श्वेत रंग के दीपों से चमक उठा । पैरिस का आइफेल टॉवर भी इजराइल ध्वज के रंग में रंगा हुआ दिखाई दिया ।
संपादकीय भूमिकाजिहादी आतंकवाद को किस प्रकार मिटाना चाहिए ?, इसका आदर्श इजराइल रख रहा है ! भारत को भी इससे सीख लेना आवश्यक ! |