उत्तर प्रदेश पुलिस ने महंत यति नरसिंहानंद को लक्ष्मणपुरी (लखनऊ) जाने से रोका !
महंत द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निषेध !
नई देहली – डासना पीठ के महंत यति नरसिंहानंद को उत्तर प्रदेश पुलिस ने लक्ष्मणपुरी (लखनऊ) जाने से रोकने की जानकारी पुष्कल द्विवेदी ने ‘एक्स’ द्वारा दी । उन्होंने कहा कि इससे महंत का घोर अपमान किया गया है ।
अभी अभी यति जी महाराज को लखनऊ आने से रोकने के क्रम में उनको घोर अपमानित किया गया है। @myogiadityanath @myogioffice आपकी राजनीतिक मजबूरियां हमने समझीं, आप पर केंद्र ने जो शिकंजा कस रखा है वो भी हमने समझा। परंतु, एक तेजस्वी संत का इस तरह का घोर अपमान आपको गुरु परंपरा का भी द्रोही… pic.twitter.com/uzie4yZSUI
— Wing Commander Pushkal Dwivedi (@pushkal_dwivedi) October 10, 2023
इस संदर्भ में महंतका एक वीडियो भी प्रसारित हुआ है । इसमें उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निषेध कर उन्हें चुनौति दी है । महंत ने कहा कि मुझे बंदी बनाकर दिखाए ! मैं केवल मेरे बच्चों के कल्याण के लिए लखनऊ जा रहा था; परंतु आपकी पुलिस ने मेरा अपमान किया है । मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा । उत्तर प्रदेश के लोग (धर्मांध मुसलमान) इजरायल में मारी गई महिलाओं के शवों के साथ घूमनेवालों का समर्थन कर रहे थे । उनपर बुलडोजर चलाकर दिखाइए । आपको महाराणा प्रताप बनने का अवसर था; परंतु आप उसे खो रहे हैे ।