राजस्थान सरकार मदरसा बोर्ड के ५ हजार ६६२ मुसलमान शिक्षकों को नियमित करेगा !
विधानसभा चुनाव पर दृष्टि रखकर सभी मुसलमानों के मत उनको मिलने के लिए कांग्रेस के प्रयास !
जयपुर (राजस्थान) – राज्य में शीघ्र ही होनेवाले विधानसभा चुनावों की पृष्ठभूमि पर कांग्रेस के नेता तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता पर सुविधाओं की वर्षा कर रहे हैं । इसके अंतर्गत संविदा पर कार्यरत १० हजार ५२८ सरकारी कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा । इसमेें ‘राजस्थान मदरसा बोर्ड’ मेें कार्यरत ५ हजार ५६२ लोगों का समावेश है । इसके साथ ‘महानरेगा योजना’के अंतर्गत जो ९ वर्षों से अधिक समय से कार्यरत हैं उन्हें नियमित करने के लिए ४ हजार ९६६ नए पद निर्माण किए जाएंगे ।
राजस्थान मदरसा बोर्ड के सभी 5562 शिक्षा अनुदेशक होंगे नियमित। अशोक गहलोत सरकार का ऐतिहासिक फैसला।
जनता ने जो माँगा, गहलोत सरकार ने दिया !
राजस्थान मदरसा बोर्ड में राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग सिविल पोस्ट रूल्स 2022 के अंतर्गत 9 वर्ष से अधिक अनुभव वाले शिक्षा अनुदेशक, शिक्षा… pic.twitter.com/0GUS7dmZiv
— Congress, Minority Department (@INCMinority) October 6, 2023
संपादकीय भूमिकाक्या यही है कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता? मुसलमानों का पक्ष लेनेवाली कांग्रेस सरकार को राजस्थान की जनता भूलेगी नहीं, यह कांग्रेस ध्यान रखे ! |