(और इनकी सुनिए…) ‘इजराइल द्वारा अभी तक किए आक्रमणों का निषेध किया जाना चाहिए !’- फिलीस्तीन के राजदूत अदनान अबू अल हैजा

भारत में फिलिस्तीन के राजदूत का विधान ! 

अदनान अबू अल हैजा

नई देहली – कोई भी संघर्ष बुरा ही होता है; लेकिन इस समय यह भी जानने की आवश्यकता है कि, हमास ने इसराइल पर आक्रमण क्यों किया । हमें कुछ वर्ष पीछे जाकर इजरायल द्वारा किए गए नरसंहार की ओर भी देखना चाहिए । अभी तक इसराइल ने फिलिस्तीन में २६० से अधिक लोगों की हत्या की है । इसकी चर्चा कोई भी नहीं करता । हमास के आक्रमण का निषेध करने वालों को इजराइल का भी निषेध करना चाहिए, ऐसा विधान भारत में फिलीस्तीन के राजदूत अदनान अबू अल हैजा ने किया ।

(सौजन्य : DT Next) 

हैजा ने आगे कहा कि हमारी भूमि पर इजरायल ने कब्जा किया है , वहां बस्ती बनाई है , लोगों को कारागृह में डाला है । इस विषय में कोई विचार नहीं करता । ५ सहस्र लोग इजरायल के कारागृह में बंद हैं । हमारे ३०० प्रशासनिक लोग कारागृह में बंद हैं । उन्हें छुडाने के लिए उपोषण किया जा रहा है । इजरायल के पास उनके विरोध में साक्ष्य न होते हुए भी उन्हें कारागृह में डाला गया है ।

संपादकीय भूमिका

इजरायल द्वारा किया आक्रमण और जिहादी आतंकवादियों द्वारा किया जिहाद ,इसमें भेद है । हमास ने आक्रमण कर जिस ढंग से महिलाओं, बच्चों और पुरुषों पर अत्याचार किए, वो अक्षम्य हैं !