अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन !
भारत के मुसलमानों की जिहादी मानसिकता !
अलीगड – हमास ने ७ अक्टूबर के दिन कुछ ही मिनटों में इसराइल पर ५ सहस्र रॉकेट दागे । उसके प्रत्युत्तर के रूप में इजरायल ने फिलिस्तीन के गाजा पट्टी पर आक्रमण किया । इसी पृष्ठभूमि पर अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किए । ‘हम फिलिस्तीन के साथ हैं’, ‘अल्लाह- हू- अकबर’ ऐसे नारे लगाएं । (भारत के मुसलमान पहले मुसलमान हैं और इसके उपरांत भारतीय, इससे यही ध्यान में आता है ! – संपादक) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादी संगठन हमास द्वारा इसराइल पर किए आक्रमण का निषेध कर इसराइल का समर्थन किया है ।
UP : फिलिस्तीन के समर्थन में उतरे AMU के छात्र, पैदल मार्च निकालकर जमकर की नारेबाजी#AligarhMuslimUniversity | Aligarh Muslim University | #Palestine | #AMU pic.twitter.com/IMKHv9JM1T
— News24 (@news24tvchannel) October 9, 2023
अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने मीडिया से बात करते समय कहा कि फिलिस्तीन पर अत्याचार किए जा रहे हैं । फिलिस्तीन संकट में है । अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थी फिलिस्तीन के समर्थन में खडे हैं और उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं ।
संपादकीय भूमिकामुसलमान पहले मुसलमान होते हैं और इसके उपरांत वे किसी देश के नागरिक होते हैं, यही इससे दिखाई देता है ! |