अफगानिस्तान न्याय भूकंप में अभी तक २ सहस्र ५२ लोगों की मृत्यु
काबुल (अफगानिस्तान) – अफगानिस्तान में ७ अक्टूबर को आए भूकंप में अभी तक लगभग २ सहस्र ५२ लोगों की मृत्यु हुई है । पश्चिमी अफगानिस्तान में ईरान सीमा के समीप रिक्टर स्केल पर ६.३ तीव्रता का भूकंप आया । इस भूकंप के उपरांत बडी मात्रा में लोगों के घायल होने के कारण मृतकों की संख्या बढने की संभावना है । भूकंप के कारण हेरात शहर से लगभग ४० किलोमीटर दूर स्थित अनेक गांव उद्ध्वस्त हुए हैं तथा अनेक इमारतों को हानि पहुंची है l
The death toll from Saturday's powerful 6.3 magnitude earthquake in #Afghanistan rose to 2,000. https://t.co/7X0SXHNiQr
— IndiaToday (@IndiaToday) October 8, 2023