पाकिस्तान में पिछले ८ वर्षों में आतंकवादी आक्रमण में ४०० सैनिक और पुलिसकर्मी मारे गए ।
अफगानिस्तान में तालिबानी सत्ता आने से आतंकवादी आक्रमणों में ५०% बढत !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड में पिछले ८ वर्षों में सर्वाधिक मृत्यु हुई है , जिनमें ४०० से अधिक सैनिक और पुलिस कर्मी हैं । पाकिस्तान में पिछले सप्ताह में आतंकवादियों द्वारा किए विस्फोट में ६० लोगों की मृत्यु हुई । वर्ष २०२१ में अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना वापस जाने से और तालिबान द्वारा अफगानिस्तान की सत्ता हाथ में लेने से पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन शक्तिशाली हुए हैं ।
TTP killed around 400 soldiers, policemen, rangers in Pakistan from … – ANI News https://t.co/VEC2jaTQSU
— Pak Minority Rights (@PakMinRights) September 20, 2023
अफगानिस्तान में तालिबानी सत्ता आने के उपरांत तहरिक-ए-तालिबान पाकिस्तान, (टीटीपी) इस आतंकवादी संगठन के आतंकवादियों को कारागृह से छोडा गया । इस संगठन का प्रमुख मुफ्ती नूर मेबसूद है । उसने अलकायदा, शिया विरोधी लोग और अनेक पाकिस्तानी आतंकवादियों को संघटन में शामिल किया है । टीटीपी बडी मात्रा में आक्रमण कर पाकिस्तानी सुरक्षाबलों को लक्ष्य कर रही है । टीटीपी को पाकिस्तान सीमा के भाग में शरीयत कानून चाहिए ।
As terrorist attacks in Pakistan increase, Islamabad is openly asserting itself. Pakistan's foreign minister Bilawal Bhutto Zardari has urged the Taliban government to fulfill its promise of eliminating terrorist groups in Afghanistan, evening vowing assistance to combat "menace… pic.twitter.com/EqpX12Gpqn
— Afghanistan Times (@AfghanistanTime) August 2, 2023
अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता आने के उपरांत पाकिस्तान में आतंकवादियों की घुसपैठ चालू हुई । तालिबान सत्ता में आने के उपरांत एक वर्ष में पाकिस्तान में आतंकवादी आक्रमण ५०% बढ़ गए हैं ।