सनातन संस्था की जानबूझकर अपकीर्ति (बदनामी) करनेवालों पर अधिकृत कार्रवाई करेंगे ! – सनातन संस्था
मुंबई (महाराष्ट्र) – कुछ दिन पूर्व ही नालासोपारा प्रकरण में प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ एवं ‘हिन्दू गोवंश रक्षा समिति’ के श्री. वैभव राऊत को जमानत (प्रतिभू) मिली है । इस प्रकरण में श्री. वैभव राऊत पर आरोप लगाया गया है कि उनके पास बम मिला है । दैनिक लोकसत्ता ने श्री. वैभव राऊत को जमानत मिलने के समाचार में उनका ‘सनातन के कथित सदस्य’ ऐसा उल्लेख किया है; परंतु वैभव राऊत के छायाचित्र के स्थान पर जानबूझकर सनातन संस्था के अधिकृत राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस का छायाचित्र प्रदर्शित किया है । इससे पुनः एकबार दै. लोकसत्ता ने इस प्रकरण से सनातन संस्था का संबंध जोडने का दुष्टताभरा प्रयास किया है । श्री. चेतन राजहंस समाज में प्रतिदिन विविध कार्यक्रमों में जाते रहते हैं, साथ ही अनेक समाचार वाहिनियों पर सनातन की भूमिका प्रस्तुत करते हैं । समाचार पत्र एवं माध्यमों से वे सुपरिचित हैं । इतना ही नहीं, अपितु उन्होंने दैनिक लोकसत्ता के कार्यालय में भी अनेक बार भेंट दी है । तब भी उनका छायाचित्र इस समाचार में छापकर, इस प्रकरण से सनातन का संबंध दर्शाने एवं चेतन राजहंस की अपकीर्ति (बदनामी) करने का यह प्रयास अस्वीकार्य है ।
नालासोपारा प्रकरण से सनातन संस्था का कुछ भी संबंध नहीं है, यह अनेक बार स्पष्ट करने के उपरांत भी संपूर्ण समाचार में श्री. वैभव राऊत को ‘सनातन संस्था का कथित सदस्य’ इस रूप में संबोधित किया गया है । इसके साथ ही ‘राऊत एवं अन्य आरोपी सनातन संस्था के सक्रिय सदस्य थे’, ऐसा भी इस समाचार में कहा गया है । दैनिक लोकसत्ता ने सनातन संस्था एवं सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस की इसमें सहेतुक अपकीर्ति (बदनामी) की है । इस प्रकरण में सनातन संस्था ने दैनिक लोकसत्ता के विरुद्ध कानूनन कार्रवाई करने की प्रक्रिया आरंभ की है, ऐसा सनातन संस्था के प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस ने कहा है ।