केंद्रीय एजेंसियों की ओर से बंगाल, तेलंगाना और तमिलनाडु में छापे !
तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों के निवास स्थान पर छापे
नई देहली – प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग ने बंगाल, तेलंगाना और तमिलनाडु में ५ अक्टूबर के दिन छापे मारे । बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार के मंत्री रथिन घोष के निवास स्थान पर तथा उनसे संबंधित अन्य १३ स्थानों पर यह छापे मारे गए । राज्य के उत्तर २४ परगना जिले के टीटागढ नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रशांत चौधरी के निवास स्थान पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारकर उनकी जांच की । नगर पालिका में नौकर भर्ती घोटाले के प्रकरण में प्रशांत चौधरी पर यह कार्यवाही की गई है ।
ईडी ने मध्यमग्राम नगर पालिका भर्ती घोटाला मामले में ममता बनर्जी सरकार के मंत्री रथिन घोष के आवास पर छापेमारी की#EDRaidhttps://t.co/HicjEGBtxU
— News18 India (@News18India) October 5, 2023
तेलंगाना के भाग्य नगर में आयकर विभाग ने सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति के विधायक मंगती गोपीनाथ के घर पर छापा मारा । इसी प्रकार तमिलनाडु में द्रविड मुन्नेत्र कडघम (द्रविड प्रगति संघ) पार्टी के सांसद एस. जगतरक्षक के स्थानों पर छापे मारे गए ।