पुरी के भगवान जगन्नाथ मंदिर की देशभर में ६० सहस्र ८२२ एकड से अधिक भूमि !
भुवनेश्वर (ओडीसा) – पुरी के भगवान जगन्नाथ मंदिर की ओडीसा और अन्य ६ राज्यों में ६० सहस्र ८२२ एकड से अधिक भूमि है, ऐसी जानकारी ओडीसा के कानूनमंत्री जगन्नाथ सराका ने विधानसभा में एक प्रश्न के उत्तर में दी । जिसमें ओडीसा के ३० में से २४ जिलों में ६० सहस्र ४२६ एकड भूमि है, तो अन्य ६ राज्यों में ३९५ एकड भूमि है । जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के पास राज्य की भूमि का पंजीकरण है । इस भूमि पर हुए अतिक्रमण हटाने के लिए ९७४ शिकायतें प्रविष्ट की गई हैं ।
Lord Jagannath owns 60,822 acres in Odisha, six other states: Law min #Odishahttps://t.co/8ac5ycOJ00
— OTV (@otvnews) October 1, 2023