पाकिस्तान से सऊदी अरेबिया में भीख मांगने जा रहे १६ पाकिस्तानियों को हवाई जहाज से नीचे उतारा गया !
मुलतान (पाकिस्तान) – विश्व में भीख मांगते हुए पकडे जानेवाले लोगों में सर्वाधिक अर्थात ९० प्रतिशत लोग पाकिस्तानी होते हैं । स्वयं पाकिस्तान सरकार की ओर से एक समिति द्वारा ही ऐसा बताया जाने के उपरांत दो ही दिनों में पाकिस्तान के मुलतान से सऊदी अरेबिया में जानेवाले पाकिस्तानी भिखारियों को हवाई जहाज से नीचे उतारा गया । इनमें ११ महिलाएं, ४ पुरुष एवं १ बच्चा है । ये सब हज यात्रा के नाम पर सऊदी अरेबिया में जा रहे थे । अधिक पूछताछ के लिए उन्हें बंदी बनाया गया है ।
Pakistan: 16 beggars heading to Saudi Arabia to beg for money removed from the flight at Multan airport https://t.co/SUXrKA0pJz
— OpIndia.com (@OpIndia_com) October 1, 2023
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने इन सभी की पूछताछ की, तब उन्होंने यह स्वीकार किया कि भीख मांगकर जो धन वे कमानेवाले थे, उसमें से आधा धन वे उन्हें वहां भेजने का प्रबंध करनेवाले लोगों को देनेवाले थे ।
संपादकीय भूमिका
|