पाकिस्तान में अब बलात्कारियों को बीच चौराहे पर दी जाएगी फांसी !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान संसदीय समिति ने बलात्कारियों को बीच चौराहे पर फांसी देने के संबंध में विधेयक पारित किया है । जमात-ए-इस्लामी पार्टी के सांसद मुश्ताक अहमद ने यह विधेयक प्रस्तुत किया था । इस विधेयक का पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सांसद शेरी रहमान ने विरोध किया ।
Senate committee passes bill proposing public hangings for #rapists in Pakistan, sparking intense debate on capital punishment and deterrence. 🇵🇰 #Justice #Islamabad #Pakistan #Peshawar #petrolprice pic.twitter.com/K5Y44yrMSE
— unicornstep (@unicornstep1) September 30, 2023
उन्होंने कहा कि अनेक सभ्य समाज ने फांसी का दंड देना रद्द किया है । इस प्रकार सार्वजनिक स्थान पर फांसी न दी जाए । इस घटना के कारण सामाजिक हिंसा बढ सकती है ।
संपादकीय भूमिकापाकिस्तान ऐसा कानून बना सकता है, तो भारत क्यों नहीं बन सकता ? |