स्कॉटलैंड में खालिस्तानियों ने भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में जाने से रोका !
लंदन (ब्रिटेन) – स्कॉटलैंड के गुरुद्वारे में बैठक के लिए जाने का प्रयास करने वाले ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी को खालिस्तानियों ने रोका । दोराईस्वामी गुरुद्वारा समिति के साथ बैठक के लिए आए थे । खालिस्तानियों की कार्यवाही के संबंध में यह बैठक आयोजित की गई थी । दोराईस्वामी को रोकने की घटना का वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हुआ है । खालिस्तानियों के विरोध के उपरांत दोराईस्वामी वहां से वाहन से निकल गए, ऐसा इसमें दिख रहा है । इस घटना के विषय में स्कॉटलैंड पुलिस को बताया गया । भारत सरकार ने यह प्रकरण ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय के सामने रखा है ।
Indian High Commissioner to UK Vikram Doraiswami’s Gurdwara Visit Blocked in Scotland by Pro-Khalistan Extremists#VikramDoraiswami #ProKhalistanExtremists #IndianEnvoyToUK #Gurdwara https://t.co/SyvQ3l5ZmW
— LatestLY (@latestly) September 30, 2023
लंदन में भारतीय उच्चायुक्तालय पर हुए आक्रमण के उपरांत यह दूसरी बडी घटना है । इस घटना के संबंध में एक खालिस्तानी ने बताया कि यहां कुछ लोगों को ज्ञात था कि दोराईस्वामी बैठक के लिए आने वाले हैं । जब वह गाडी से यहां पहुंचे, तब उन लोगों ने उन्हें वापस जाने को कहा । इस घटना के कारण गुरुद्वारा समिति को बुरा लगा होगा; लेकिन ब्रिटेन के किसी भी गुरुद्वारे में भारतीय अधिकारियों का स्वागत नहीं किया जाएगा । हम ब्रिटेन और भारत की संधि के कारण परेशान हैं ।
Indian H'Cmmnr to the UK Vikram Doraiswami was barred to enter Glasgow Gurdwara & was pushed to go-back. Khalistanis (assuming NSYF org) apparently had prior info of his visit.
Now its over to UK authorities how do they protect Indian diplomats & respond to K threats. pic.twitter.com/zmAe0Eod6B
— The Hawk Eye (@thehawkeyex) September 30, 2023
संपादकीय भूमिकाब्रिटिश सरकार को खालिस्तानियों पर कठोर कार्यवाही करने के लिए तत्परता से कदम उठाना आवश्यक है, यही इस घटना से ध्यान में आता है ! |