कनाडा के गुरुद्वारे में भारतीय अधिकारियों की हत्या के धमकी देनेवाले फलक लगाए गए हैं !
शिकायत करने के उपरांत सरकार द्वारा फलक निकालने के आदेश देने पर भी कार्रवाई नहीं !
ओटावा (कनाडा) – कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या होने के उपरांत ब्रिटीश कोलंबिया प्रांत के सर्रे शहर के गुरुनानक गुरुद्वारा में भारतीय दूतावास के ३ अधिकारियों की हत्या करने की धमकी देनेवाले फलक लगाए गए हैं । दावा किया गया है कि यह अधिकारी निज्जर की हत्या में सहभागी थे । इस गुरुद्वारे के बाहर ही निज्जर की हत्या की गई थी ।
While the posters have been removed from one side, they are still up on the other side of the gurdwara’s main gate, India Today found out#India #Canada (@AneeshaMathur)https://t.co/W3DJ4zqrbt
— IndiaToday (@IndiaToday) September 29, 2023
फलक हटाने के लिए शिकायत करने के उपरांत सरकार ने उसे हटाने का आदेश भी दिया था; केवल एक प्रवेशद्वार के समीप का फलक हटाया गया, परंतु दूसरे प्रवेशद्वार के समीप से यह फलक अभी भी हटाया नहीं है । कनाडा ने निज्जर की हत्या का भारत पर आरोप लगाते हुए भारत के अधिकारी पवन रॉय को कनाडा छोडकर जाने के लिए कहा था । इस पर दोनों ही देश में विवाद आरंभ है ।
संपादकीय भूमिका
|