(और इनकी सुनिए…) भारत का चंद्रयान-३ चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर नहीं, अपितु दक्षिणी अर्धगोलक में उतरा ! – चीन
‘चंद्रयान-३’ की सफलता पर चीन ने की आलोचना !
बीजिंग (चीन) – भारत के ‘चंद्रयान-३’ के चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक उतरने के उपरांत भारत ऐसा करनेवाला प्रथम देश बन गया है । पूरे विश्व में भारत की प्रशंसा की गई है; परंतु इस पर चीन ने आलोचना की है । चीन ने आरोप लगाया है कि भारत का चंद्रयान-३ चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरा ही नहीं है ।
The scientist told a Chinese-language newspaper that the landing site, at 69 degrees south latitude, is not near the south pole. #CHANDRAYAAN_3 #Chandrayaan3Landing #chandrayaan #ISRO https://t.co/LsUbnrZQpB
— Business Today (@business_today) September 28, 2023
चीन के चंद्रमा अभियान के संस्थापक ओयांग जियुआन ने कहा कि भारत का चंद्रयान चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर नहीं, अपितु चंद्रमा के दक्षिणी अर्धगोलक पर उतरा है । भारत का रोवर ६९ डिग्री(अंश) दक्षिणी अक्षांश पर उतरा है । यह चंद्रमा का दक्षिणी अर्धगोलक है । दक्षिणी ध्रुव ८८.५ से ९० डिग्री (अंश) के मध्य है । चंद्रमा का आकार पृथ्वी से बहुत छोटा है । इसलिए चंद्रमा का दक्षिणी ध्रुव भी ८८.५ से ९० डिग्री (अंश) के मध्य ही स्थित है ।
संपादकीय भूमिकाचीन को भारत की प्रगति देखकर पेटदर्द होने से वह इसी प्रकार की आलोचना करेगा, यह ध्यान में आता है ! |