पाकिस्तानी गुप्तचर संस्था आय.एस्.आय. पर निज्जर की हत्या करने का संदेह !
नशीले पदार्थाें का व्यवसाय हो सकता है हत्या का कारण !
नई देहली – सूत्रों द्वारा बताया गया है कि कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो द्वारा भारत पर लगाने से बडा विवाद निर्माण हुआ । इस पार्श्वभूमि पर पाकिस्तान की गुप्तचर संस्था आय.एस्.आय. द्वारा निज्जर की हत्या करवाने का समाचार प्रसारित हुआ है ‘भारत के लिए अडचने निर्माण करने के उद्देश्य से आय.एस्.आय. निज्जर को मार डालना चाहता था’|
कनाडा में राहत राव तथा तारिक कियानी आय.एस्.आय.के लिए कार्य करते हैं । उनके द्वारा निज्जर की हत्या किए जाने के पीछे व्यावसायिक तथा नशीले पदार्थ कारण हैं, ऐसे कहा जा रहा है । राव तथा कियानी का स्थानीय नशीले पदार्थाें पर पूरा नियंत्रण रहे इसलिए निज्जर की हत्या करने का काम इनमें से एक को दिया गया होगा, ऐसी जानकारी सामने आई है ।
ISI behind Nijjar killing: Sources
(@aajtakjitendra)#ISI #NijjarKilling #ITVideo | @poulomiMsaha pic.twitter.com/9bBHyFYJRY— IndiaToday (@IndiaToday) September 27, 2023
संपादकीय भूमिकायदि यह सत्य है, तो जस्टिन ट्रुडो को भारत से क्षमा मांगनी चाहिए तथा पाकिस्तान को इसके लिए दोषी ठहराते हुए उसके विरोध में कृति करनी चाहिए ! |