नेपाल से सोने की तस्करी करनेवाले चीनी नागरिकों के पास मिला भारतीय आधारकार्ड !
काठमाण्डु (नेपाल) – नेपाल से भारत में ६१ किलो सोने की तस्करी करते हुए पकडे गए चीनी नागरिकों के पास भारतीय आधारकार्ड पाया गया है । इन तस्करों ने भारत में सोना पहुंचोने के लिए अपनेआप को नेपाली नागरिक दिखाने के लिए यहां के नागरिकत्व के दस्तावेज भी बनाए थे ।
1800KG सोने की तस्करी, भारत में खपाने की साजिश… चीनी नागरिक की फर्जी कंपनी के दस्तावेजों से अहम खुलासे
(@sujjha)
https://t.co/iZP8im45ns— AajTak (@aajtak) July 22, 2023
१. काठमाण्डु के भूतपूर्व पुलिस महासंचालक हेमंत मल्लाने कहा कि भारत में नेपाल के मार्ग से सोने की तस्करी की जाती है । दुबई एवं हांगकांग से मोटरसाईकिल के पुर्जाें में छिपाकर लाया सोना हवाईमार्ग से नेपाल में आता है । चीनी तस्कर उसे प्राप्त कर लेते हैं और उनके हस्तक सीमा से वह सोना भारत में ले जाते हैं । सीमा पर कोई जांच होनेपर वे कभी नेपाली, तो कभी भारतीय होनेका बहाना बनाकर आधारकार्ड दिखाकर भाग जाते हैं । एक ही घटना में पूरा ८८ किलो सोना अधिग्रहित करने में अधिकारियों को सफलता मिली है । पूरे कारोबार का यह केवल एक कण है । एक ही वित्तिय वर्ष में २ क्विंटल सोना अधिग्रहित किया जाता है ।
२. नेपाल पुलिस के अनुसार भारतीय नागरिकों को विशेष कर महिलाओं को तीर्थयात्रा का बहाना बनाकर यहां लाया जाता है । पूजा के उपरांत ‘कचोरा’ (सोने की कटोरी) और ‘अंकोरा’ (पानी का लोटा) भेंट में दिया गया, ऐसा दिखाया जाता है । किसी को आशंका न हो इसलिए सोने के इन बरतनों पर पीतल और तांबे का लेपन किया जाता है ।
संपादकीय भूमिकानकली आधारकार्ड, मतदाता परिचयपत्र तथा अन्य सरकारी दस्तावेज बनाकर देनेवालों के लिए भी अब फांसी का दंड देनेवाला कानून बनाने की आवश्यकता है ! |