न्यू जर्सी (अमेरिका) में भारत के बाहर सबसे बडे हिन्दू मंदिर का ८ अक्टूबर को होगा उद्घाटन !
न्यू जर्सी (अमेरिका) – भारत के बाहर विश्व के सबसे बडे हिन्दू मंदिर निर्माण किया गया है । स्वामीनारायण संप्रदाय का यह मंदिर न्यू जर्सी के रॉबिंसविले शहर में है । यह मंदिर १६२ एकड भूमि पर बनाया गया है । इस पर बनी कलाकृतियां प्राचीन भारतीय संस्कृति के अनुसार हैं । यह मंदिर १३४ फुट लंबा और ८७ फुट चौडा है । इसमें १०८ स्तंभ और ३ गर्भ गृह हैं । इस मंदिर के लिए ६८ सहस्र क्यूबिक फुट इटालियन मार्बल का प्रयोग किया गया है ।
All you need to know about US' Akshardham templehttps://t.co/ySCnsmuVYh
— Hindustan Times (@HindustanTimes) September 25, 2023