फरार हुए १९ खलिस्तानी आतंकवादियों की संपत्ति होगी अधिग्रहित !

नई देहली – ‘सिख फॉर जस्टिस’, खलिस्तानी आतंकी संगठन के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू की संपत्ति अधिग्रहित (जब्त)करने के उपरांत राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन.आई.ए.) ने अब भागे (फरार) हुए अन्य खलिस्तानी आतंकवादियों की सूची बनाई है । इसमें १९ आतंकवादी समाविष्ट हैं । इन खलिस्तानी आतंकवादियों ने ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, दुबई, पाकिस्तान तथा अन्य अनेक देशों में आश्रय लिया है । इन सभी भागे (फरार)हुए आतंकवादियों की संपत्ति अवैध कार्यवाहियां प्रतिबंधक अधिनियम (Unlawful Activities (Prevention)Act, 1967)की धारा ३३ (५) के अंतर्गत अधिग्रहित की जानेवाली है ।