मुझफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) में एक मस्जिद के मदरसे में मौलवी द्वारा बालिका के साथ बलात्कार
(मौलवी का अर्थ है, इस्लाम का धार्मिक नेता)
मुझफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) – यहां के बुढाना गांव के एक मदरसे में इरफान नामक मौलवी ने वहां पढने वाली ९ वर्ष की बालिका के साथ बलात्कार किया । इस घटना में इरफान के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट कर पुलिस उसकी खोज कर रही है । बलात्कार के कारण पीडिता का स्वास्थ्य बिगड जाने से उसे चिकित्सालय में भरती किया गया है । यहां की नूरजहां मस्जिद में यह मदरसा है । आसपास के लडके-लडकियां यहां शिक्षा लेने आते हैं ।
UP: Teacher Hafiz Irfan rapes 9-year-old girl student inside madarsa in Muzaffarnagar https://t.co/z7cFToXpJ0
— OpIndia.com (@OpIndia_com) September 24, 2023
संपादकीय भूमिका
|