देश में ९ नई ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ रेलगाडियां आरंभ हुईं
ये गाडियां ११ राज्यों में चलेंगी !
नई देहली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने २४ सितंबर को ‘वीडियो कॉन्फरेंस´ द्वारा ९ नई ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ रेल गाडियों को हरी झंडी दिखाई । ये रेलगाडियां देश के राज्यों बिहार, बंगाल, झारखंड, ओडिशा, राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल एवं तमिलनाडु में चलेंगी । इन रेलगाडियों के चलने से उन स्थानों के मध्य यात्रा की अवधि २ से ३ घंटे अल्प हो जाएगी । वर्तमान में देश में २५ रेल मार्गों पर ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ रेलगाडियां चल रही हैं ।
PM Modi to Launch 9 Vande Bharat Express Trains on September 24: Check Full List#VandeBharatExpress #PMModi https://t.co/bvWLtdOjoj
— Kalinga TV (@Kalingatv) September 21, 2023
नई रेलगाडियों का विवरण
१. कासरगोड – तिरुवनंतपुरम (केरल)
२. जयपुर – उदयपुर (राजस्थान)
३. विजयवाडा- रेनिगुंटा – चेन्नई (आंध्र प्रदेश एवं तमिलनाडु)
४. तिरुनेलवेली – मदुरई – चेन्नई (तमिलनाडु)
५. जामनगर – कर्णावती (गुजरात)
६. रांची – हावडा (झारखंड एवं बंगाल)
७. भाग्यनगर – बेंगलुरू (तेलंगाना एवं कर्नाटक)
८. राउरकेला – पुरी (ओडिशा)
९. पटना – हावडा (बिहार एवं बंगाल)