पाकिस्तान में सिखों को जान से मारने की धर्मांध मुसलमानों की धमकी !
रावलपिंडी (पाकिस्तान) – जल्द ही हजरो, हसनाबाद, तक्षशिला, रावलपिंडी और इस्लामाबाद में सिखों का वंशसंहार किया जाएगा । पाकिस्तान सिख देश नहीं तो मुसलमान देश है, ऐसी धमकी एक सिख व्यक्ति को अज्ञात लोगों द्वारा पत्रक दिए जाने की घटना सामने आई है । राम सिंह नामक इस सिख व्यक्ति ने इस विषय में पुलिस में शिकायत की है । तक्षशिला जाते समय दुपहिया वाहन से आए दो लोगों ने राम सिंह के पास यह पत्रक फेंके थे । राम सिंह ने सिखों को सुरक्षा देने की मांग की है ।
संपादकीय भूमिकाखालिस्तान की मांग करने वाले इस विषय में मुंह खोलेंगे क्या ? कनाडा से हिन्दुओं को निकालने की धमकी देने वाले खालिस्तानी पाकिस्तान के विरोध में क्यों नहीं बोलते ? |