खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की चंडीगढ स्थित संपत्ति जब्त
चंडीगढ – राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकवादी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू का यहां का घर और अन्य संपत्ति जप्त की है । इसके अतिरिक्त अमृतसर के खानकोट गांव में पन्नू के खेत भी जब्त किए गए हैं ।
After Nijjar’s property, NIA confiscates house & land of Canada-based Sikh extremist Gurpatwant Pannu
Mayank Kumar @mayankreports reports for ThePrinthttps://t.co/9ABXchZKKn
— Shekhar Gupta (@ShekharGupta) September 23, 2023
कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी निज्जर की हत्या के प्रकरण में पन्नू ने कनाडा में रहने वाले हिन्दुओं को कनाडा छोडकर जाने की धमकी दी है । पन्नू वर्तमान में अमेरिका में रह रहा है । (भारत द्वारा अमेरिका से पन्नू को भारत को सौंपने की मांग करनी चाहिए ! – संपादक)