कुछ सप्ताह पूर्व निज्जर की हत्या के प्रमाण भारत को प्रस्तुत किए हैं !

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का दावा !

बाएंसे आतंकवादी निज्जर और जस्टिन ट्रूडो

ओटावा (कनाडा) – कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कुछ सप्ताह पूर्व भारत को खलिस्तानी आतंकवादी निज्जर की हत्या के संदर्भ के कुछ प्रमाण प्रस्तुत किए थे । उनका कहना है कि प्रमाण विश्वसनीय  हैं; किंतु उन्होंने अभीतक यह नहीं बताया कि प्रमाण के रूप में भारत को क्या दिया है ? ट्रूडो ने आगे कहा कि हमें आशा है, भारत हमारे साथ रहेगा, जिससे हम इस अत्यंत गंभीर घटना की जड तक जा सकेंगे ।

१. कनाडा की ‘सीबीसी’ समाचार प्रणाली का दावा है कि जब भारतीय अधिकारियों पर बंद द्वार के पीछे से दबाव डाला गया, तो उन्होंने निज्जर की हत्या में भारत सरकार की संलिप्तता के प्रमाणों को अस्वीकार नहीं किया ।

२. इस समाचार में आगे यह भी कहा गया है कि निज्जर की हत्या की जांच में सहयोग प्राप्त हो, इसलिए कनाडा के अधिकारियों ने अनेक बार भारत का भ्रमण किया । कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा परामर्शदाता जोडी थॉमस अगस्त में ४ दिनों के लिए भारत आए थे । कुछ दिन पूर्व ही जी-२० परिषद के समय उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो के साथ ५ दिन भारत में निवास किया था ।

संपादकीय भूमिका 

ट्रूडो खुल कर क्यों नहीं कहते कि उन्होंने भारत को क्या प्रमाण प्रस्तुत किए हैं ?