कश्मीर में पुलिस उपायुक्त शेख आदिल जिहादी आतंकवादियों की सहायता करने के प्रकरण में गिरफ्तार
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – श्रीनगर पुलिस ने पुलिस उपायुक्त शेख आदिल मुश्ताक को जिहादी आतंकवादी की सहायता करने के और भ्रष्टाचार के प्रकरण में गिरफ्तार किया है । उसके घर पर छापा पडते ही शेख ने घर से बाहर छलांग लगाई । भागने का प्रयास करते समय वह पकडा गया ।
(सौजन्य : Oneindia Hindi | वनइंडिया हिंदी )
शेख आदिल ने जिहादी आतंकवादी मुजम्मिल जहूर को परामर्श दिया था कि गिरफ्तार होने से बचने के लिए क्या करना चाहिए । दोनों एक-दूसरे के नियमित संपर्क में थे । शेख आदिल ने मुजम्मिल जहूर से ५ लाख रुपए भी लिए थे । तथा जहूर की जांच करनेवाले पुलिस अधिकारी को फंसाने का प्रयास शेख आदिल ने किया था । शेख ने बनावटी (नकली) कागज-पत्र (दस्तावेजों) से एक बैंक खाता खोला था । उस खाते में आतंकवाद के लिए पैसे जमा किए जा रहे थे ।
संपादकीय भूमिकाकश्मीर में ऐसे और कितने पुलिस अधिकारी हैं, इसकी भी जांच होनी चाहिए । तथा ऐसे लोगों पर द्रुत गति न्यायालय में अभियोग चलाकर उन्हें कठोर दंड होने के लिए सरकार को प्रयास करने चाहिए ! |