कनाडा में चुनाव हुआ, तो जस्टिन ट्रुडो की होगी पराजय !

पियरे पोयलिवरे और जस्टिन ट्रुडो

ओटावा (कनाडा) – कनाडा में वर्ष २०२५ में चुनाव होगा । इस पार्श्वभूमि पर ‘इप्सोस’ नामक संस्था ने सर्वेक्षण किया । तदनुसार आगामी प्रधानमंत्री के रूप में विद्यमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो को केवल ३१ प्रतिशत, तो विद्यमान विरोधी दल के नेता पियरे पोयलिवरे को ४० प्रतिशत लोगों ने पंसद किया है । इससे ध्यान में आता है कि भविष्य में होनेवाले चुनाव में ट्रुडो की पराजय होने की संभावना है ।

१. ‘इप्सोस’ के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी डैरेल ब्रिकर ने कहा कि कनाडा में कंजर्वेटिव दल की सरकार स्थापित हो सकती है । इस सर्वेक्षण से ध्यान में आता है कि देश की दिशा के कारण असंतोष है ।

२. सर्वेक्षण के अनुसार देश के ६० प्रतिशत लोगों का मानना है कि ट्रुडो को अपनी लिबरल दल का नेतृत्व किसी अन्य को सौंप देना चाहिए ।

३. कनाडा के ५३ प्रतिशत लोगों के मतानुसार एन. डी.पी. को ट्रुडो सरकार से अपना समर्थन वापस लेकर चुनाव कराना चाहिए ।

४. एन.डी.पी. दल के २८ सिक्ख संसद सदस्य हैं । खलिस्तानवादी जगमीत सिंह उनके प्रमुख हैं । उनके दल के समर्थन से ही ट्रुडो सरकार सत्ता पर है । यही कारण है कि ट्रुडो खलिस्तानवादियों को समर्थन कर रहे हैं ।