जातिवाद के भंवर में न फंसकर हिन्दू के रूप में एकत्रित होकर धर्मरक्षा करना समय की मांग ! – टी. राजा सिंह, विधायक, तेलंगाना
हरियाणा में विश्व हिन्दू परिषद तथा बजरंग दल की स्थापना दिवस निमित्त धर्मजागृति सभा संपन्न !
हांसी (हरियाणा) – ‘‘आज हमारा हिन्दू समाज जातिवाद के भंवर में फंस गया है । आज हम गुज्जर, वाल्मिकी, राजपूत आदि जातियों के रूप में स्वयं का परिचय देते हैं; परंतु जब नूंह एवं मेवात में दंगा हुआ, उस समय आप किस जाति से हैं, यह धर्मांधों ने नहीं देखा । उन्होंने केवल हमारे हिन्दू होने के कारण ही गाडियां एवं दुकानें जलाईं तथा हिन्दुओं पर गोलियां चलाईं । इसलिए हमें यह समझ लेना होगा कि अब हमें जातिवाद को छोडकर एक हिन्दू के रूप में धर्मरक्षा के कार्य में एकत्रित होना चाहिए तथा यही समय की मांग है ।’’ तेलंगाना के विधायक टी. राजा सिंह ने ऐसा प्रतिपादन किया । यहां आयोजित धर्मजागृति सभा को संबोधित करते हुए वे ऐसा बोल रहे थे ।
उन्होंने आगे कहा कि ‘‘आज जन्माष्टमी के मंगल दिवस पर आपको एक प्रतिज्ञा दिलाने के लिए यहां आया हूं । भगवान श्रीकृष्ण को साक्षी रखकर आज हम सभी यह प्रतिज्ञा लेंगे कि जब तक मैं जीवित रहूंगा, तब तक मैं मेरे धर्म एवं राष्ट्र की रक्षा के लिए सक्रिय रहूंगा ! जब तक मैं जीवित रहूंगा, तब तक मैं जातिवाद के भंवर में न फंसकर देवता, देश, समाज एवं धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का भी बलिदान दूंगा !’’
इस सभा में उपस्थित सभी युवकों को संबोधित करते हुए टी. राजा ने कहा कि ‘‘राजनीति एवं धर्मरक्षा ये दो भिन्न-भिन्न विषय हैं । यदि उन्हें मिलाया तो जैसे दूध में नमक डालने पर वह खराब हो जाता है, राजनीति एवं धर्मरक्षा को एकत्रित करने पर वैसा ही होगा; इसे हमें समझ लेने की आवश्यकता है ।’’
हांसी, हरियाणा के बडसी गांव के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित विराट धर्मजागृति सभा संपन्न हुई । इस सभा में ५ सहस्र हिन्दू उपस्थित थे । विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का, तथा बडसी गांव के सकल हिन्दू समाज तथा धर्मप्रेमी हिन्दुओं की ओर से धर्मजागृति सभा का आयोजन किया गया था ।