उदयनिधि स्टालिन, प्रियांक खरगे एवं ए. राजा के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग !

धनबाद में हिन्दू संगठनों का आंदोलन !

आंदोलन में सम्मिलित हिन्दूत्वनिष्ठ

धनबाद (झारखंड) – धनबाद के रणधीर वर्मा चौक में किए गए एक दिवसीय आंदोलन में सनातन धर्म के विषय में अत्यंत आपत्तिजनक तथा हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करनेवाले वक्तव्य देनेवाले तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन, कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे एवं द्रमुक सांसद ए. राजा के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कर उन पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई ।

१. इस अवसर पर धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा उपस्थित थे । उपस्थित धर्मप्रेमियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘‘सनातन धर्म को अपकीर्त (बदनाम) करनेवालों की निंदा करने के लिए इस विषय को प्रत्येक गांव में पहुंचाने की आवश्यकता है । अपनी राजनीति चमकाने के लिए सनातन धर्म को अपकीर्त करनेवालों पर कार्रवाई होनी ही चाहिए ।’’

२. ‘तरुण हिन्दू’ संगठन के डॉ. निशांत दास ने कहा कि ‘‘तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन, कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे तथा द्रमुक सांसद ए. राजा, ये तीनों संवैधानिक पद पर हैं । ऐसा होते हुए भी उन्होंने सनातन धर्म के विरुद्ध वक्तव्य किए हैं । उसके कारण हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं तथा संपूर्ण देश में क्षोभ का वातावरण है ।

इस आंदोलन में ‘तरुण हिन्दू’ के संस्थापक डॉ. नील माधव दास, अधिवक्ता लल्लन सिंह, हिन्दू जनजागृति समिति के अमरजीत प्रसाद, दीपक केशरी, समिति के पूर्व एवं ईशान्य भारत राज्य समन्वयक श्री. शंभू गवारे, साथ ही विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल सहित अनेक हिन्दू संगठनों ने भाग लिया ।


वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – इसी विषय में यहां के शास्त्री घाट, वरुणा पुल पर हिन्दू संगठनों ने हिन्दू राष्ट्र-जागृति आंदोलन किया । इस समय वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा, रुद्र शक्ति सेवा की जिला अध्यक्ष श्रीमती सोनी तिवारी, हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री. मनीष पांडे, वाराणसी व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री. रमेश निरंकारी, विश्वेश्वर गंज व्यापार मंडल के भगवान दास जायसवाल, पांच चक्र हनुमान चालीसा के श्री. राजकुमार पटेल, संस्कृति रक्षा मंच संयोजक श्री. रवि श्रीवास्तव, महावीर सेना के श्री. अरविंद गुप्ता, अखिल भारतीय सनातन समिति के अध्यक्ष डॉ. अजय जायसवाल, तरना चमाव के पूर्व प्रधान श्री. जयप्रकाश सिंह तथा हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राजन केशरी आदि उपस्थित थे ।


झारखंड के जमशेदपुर एवं बोकारो में भी आंदोलन 

झारखंड के धनबाद, बोकारो एवं हजारीबाग जिलों में हिन्दू संगठनों द्वारा हिन्दू राष्ट्र-जागृति आंदोलन !


बोकारो (झारखंड) में सौंपा ज्ञापन

इस विषय में यहां के उप विकास आयुक्त कीर्तिश्री एवं हजारीबाग में जिला उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय को ज्ञापन सौंपा गया ।